कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव मुंबई में दिख रहा है. बीएमसी लगातार कोरोना प्रभाव को कम करने के लिए कई तरीके अपना रही है. लेकिन इस बीच एक कोरोना संक्रमित के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. एक शख्स का आरोप है कि वह कोरोना पॉजिटिव है लेकिन उसे कोई सहायता नहीं दी जा रही है. कई अस्पताल में भटकने के बाद उसे ठाकरे अस्पताल लाया गया लेकिन उसे किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासन इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.